Anmol Bishnoi Arrest: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol bishnoi) अब पुलिस की हिरासत में है। जी हां इतने दिनों से अमेरिका (america) की कैलिफोर्निया पुलिस (California police) ने उसे अपनी हिरासत में लिया है। अनमोल बिश्नोई पर अमेरिका के कैलिफोर्निया में कार्रवाई की गई है।अमेरिकी अधिकारियों ने कुछ समय पहले अनमोल के अपने देश में होने की पुष्टि की थी। इसके बाद मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए एक प्रस्ताव भेजा था। अब अनमोल को भारत (Anmol bishnoi will be brought to India) लाने की तैयारी शुरू हो गई है।
#anmolbishnoiarres #lawrencebishnoi #anmolbishnoi #america #california #salmankhan #babasiddique
~PR.85~ED.105~GR.122~HT.334~